Shimla: एचपीयू में फिर भिड़े SFI व ABVP के कार्यकर्त्ता, क्रॉस केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 07:59 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बुधवार दोपहर को एक बार फिर एसएफआई व एबीवीपी के कार्यकर्त्ताओं के बीच मारपीट हुई है, जिसमें बालूगंज पुलिस थाना में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज करवा गया है। इससे पहले 11 मार्च को भी विश्वविद्यालय परिसर में दोनों छात्र गुटों के बीच खूनी झड़प हुई है, जिसमें क्रॉस केस दर्ज किया गया था और इस दौरान छात्रों को गंभीर चोटें आई थीं।
एक बार फिर विश्वविद्यालय में दोनों छात्र गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों गुटों के छात्र नेताओं ने एक-दूसरे पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं और एक-दूसरे पर शैक्षणिक माहौल खराब करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।