Shimla: एचपीयू ने 15 अप्रैल तक कालेजों को मान्यता लेने के लिए आवेदन करने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 10:53 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्धता प्राप्त कालेजों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मान्यता शीघ्र लेने के निर्देश जारी हुए हैं। ऐसे में जिन कालेजों ने मान्यता के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए एचपीयू ने 15 अप्रैल की डैडलाइन निर्धारित की है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन अधिकतर कालेजों को सत्र 2024-25 तक के लिए मान्यता प्रदान कर चुका है, लेकिन अभी भी कुछ कालेज ऐसे हैं जिन्होंने 2025-26 के लिए मान्यता के लिए आवेदन तक नहीं किया है। इसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेजों को पत्र लिखकर मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
कालेजों में जो कोर्स संचालित हो रहे हैं, उसके अनुसार मान्यता के लिए प्रस्ताव भेजना होगा। इससे संबंधित विस्तृत सूचना पत्र के माध्यम से कालेजों को भेज दी गई है। सभी कालेज प्रबंधनों को कहा गया कि जिन कालेजों ने मान्यता को लेकर कोई बदलाव करना है, ये भी तय तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही मान्यता के लिए तय रैगुलेशन्स व फीस की जानकारी भी जारी की गई है।