Shimla: एच.पी.यू. ने सुविधा के लिए मोबाइल ऐप की लांच, अब विद्यार्थी कर सकेंगे मार्क्सशीट

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 12:15 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मोबाइल एप लांच की है। इस एप की मदद से विद्यार्थियों को अब विभिन्न फॉर्म सबमिट करने सहित मार्क्सशीट व एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए अधिक झंझट नहीं करना पड़ेगा और मोबाइल एप की मदद से सभी कार्य आसानी से हो सकेंगे। यह एप विद्यार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। एप प्ले स्टोर से डाऊनलोड की जा सकती है।

इस एप में विद्यार्थियों की प्रोफाइल के अलावा आर.एम.ई., सिलेबस, परीक्षा फॉर्म, एडमिट कार्ड व परिणाम संबंधित सूचना एक क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा विश्वविद्यालय से संबंधित सूचना विद्यार्थियों को एप की नोटिफिकेशन कॉलम में मिल जाएगी। इसके अलावा परिणाम व डिग्री से संबंधित जानकारी व इसे डाऊनलोड करने का विकल्प भी विद्यार्थियों के इस स्टूडैंट संबंधित मोबाइल एप में उपलब्ध करवा दी है।

इस मोबाइल एप की मदद से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी, परीक्षा फॉर्म का स्टेटस आदि जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी। यह पूर्ण रूप से विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। अभी तक विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यों के लिए या साइबर कैफे जाना पड़ता था या फिर अपने घरों के कम्प्यूटर व लैपटॉप से यह कार्य करने होते थे, लेकिन अब इस एप के प्ले स्टोर से डाऊनलोड करने के साथ ही मोबाइल में आसानी से सभी कार्य हो जाएंगे।

इसके अलावा कक्षाओं में हाजिरी से संबंधित सूचना भी एच.पी.यू. की मोबाइल एप पर अपडेट होगी। विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सिज की परीक्षाओं में बैठने के लिए विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत हाजिरी लगाना अनिवार्य है और इस एप से उन्हें अपनी हाजिरी की प्रतिशतता का पता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News