एच.पी.यू. ने स्नातक पेपरों की तिथियों में किया बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 09:08 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने स्नातक (बी.ए., बी.एससी. व बी.कॉम.) के अलावा शास्त्री प्रथम से तृतीय वर्ष की वाॢषक परीक्षाओं के तहत कुछ पेपरों की तिथियों में बदलाव किया है। पेपरों में क्लैश के चलते विश्वविद्यालय ने पेपरों की तिथियों में बदलाव कर अधिसूचना जारी कर दी है। बी.ए., बी.एससी. व बी.कॉम. प्रथम वर्ष के 3 पेपरों के अलावा द्वितीय वर्ष के 10 पेपरों और तृतीय वर्ष के 6 पेपरों की तिथियों में बदलाव किया है। इसके अलावा शास्त्री के 3 पेपरों की तिथियों में बदलाव किया गया है और इसकी सूचना कालेजों को भी भेजी दी है और विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा दी है।

स्क्रीनिंग टैस्ट 18 अप्रैल को
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साइंटिफिक ऑफिसर (डी.एन.ए.) के पदों को भरने के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट 18 अप्रैल को आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह टैस्ट शिमला में होगा। इसके लिए पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके अलावा संबंधित सूचना उम्मीदवारों को एस.एम.एस. व ई-मेल के जरिए भी भेज दी है। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News