Shimla: एचपीयू कालेजों में प्रवेश की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 05:35 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने संबद्धता प्राप्त कालेजों में स्नातक व शास्त्री कोर्सिज में प्रवेश के लिए तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब कालेजों में 31 अगस्त तक प्रवेश लिया जा सकेगा। शुक्रवार को इस संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. वीरेंद्र शर्मा द्वारा अधिसूचना जारी की गई। कालेजों में प्रवेश लेने से वंचित विद्यार्थी अब उक्त तिथि प्रवेश ले सकेंगे। इस संबंध में सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

संगीत विभाग में वॉक-इन-इंटरव्यू 6 सितम्बर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संगीत विभाग ने संगीत (वाद्य/सितार) विषय में अतिथि संकाय के 1 पद के लिए यूजीसी के मापदंडों के अनुसार आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन 1000 रुपए प्रति लैक्चर (35,000 रुपए से अधिक नहीं) प्रतिमाह के हिसाब से होगा। साक्षात्कार के समय केवल पात्र उम्मीदवारों को ही शामिल किया जाएगा। वॉक-इन-इंटरव्यू 6 सितम्बर को विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में आयोजित होंगे। संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. जीत राम शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के समय आवेदन के साथ बायोडाटा और सभी प्रशंसापत्र जमा करने होंगे। उम्मीदवार को अलग से कोई साक्षात्कार पत्र नहीं भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News