Shimla: एचपीटीडीसी के होटलों में टैक्नीकल स्टाफ होगा तैनात, आऊटसोर्स आधार पर होगी भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 09:26 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में टैक्नीकल स्टाफ की तैनाती होगी। यह भर्ती आऊटसोर्स आधार पर की जाएगी। एचपीटीडीसी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। एचपीटीडीसी के चेयरमैन आरएस बाली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एचपीटीडीसी में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए और सेवा में सुधार लाने के लिए निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि एचपीटीडीसी के होटलों का जंक्शन बनाकर यहां पर जल्द टैक्नीकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
निदेशक मंडल की बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आरएस बाली ने कहा कि एचपीटीडीसी के पास हर तरह का बेहतरीन स्टाफ है, लेकिन टैक्नीकल स्टाफ नहीं है। इसको देखते हुए निदेशक मंडल ने टैक्नीकल स्टाफ की भर्ती करने को लेेकर मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह भर्ती आऊटसोर्स आधार पर होगी, जोकि विभिन्न कार्यों व व्यवस्थाओं को मॉनीटर करेंगे। इसके अलावा नए प्रोफैशनल शैफ भी हायर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई इस निदेशक मंडल की बैठक में प्रोफैशनल स्टाफ की भर्ती करने को लेकर मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि एचपीटीडीसी का नया ऑफिस शिमला में होटल होलीडे होम के साथ लगती बिल्डिंग में बनेगा। उन्होंने बताया कि इस ऑफिस के निर्माण के लिए डीपीआर और आर्किटैक्चर मैप बनाने को लेकर निर्देश दे दिए हैं और जल्द टैंडर प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां के रजियाना में एचपीटीडीसी आर्ट एंड क्राफ्ट सैंटर चालू करेगा और एचपीटीडीसी इसे स्वयं संचालित करेगा।
उन्होंने बताया कि एचपीटीडीसी के 4 होटलों पर करोड़ों रुपए खर्च कर नए सिरे से बनाने का निर्णय लिया गया है। जो होटल इसके लिए चिन्हित किए गए हैं उसमें रोहतांग मनालसू, नग्गर कैसल, सिल्वमून कुल्लू और क्लब हाऊस मनाली शामिल हैं। क्लब हाऊस मनाली में आईस स्केटिंग रिंक बनाया जाएगा। इसके अलावा रोलर स्केटिंग रिंक भी निर्मित किया जाएगा। आरएस बाली ने बताया कि एचपीटीडीसी के राजस्व में इस वर्ष इजाफा हुआ है। निदेशक मंडल की बैठक में एचपीटीडीसी के प्रबंधन निदेशक डा. राजीव कुमार के अलावा महाप्रबंधक अनिल तनेजा आदि भी उपस्थित रहे। यह बैठक लगभग एक वर्ष बाद आयोजित हुई। बैठक में एचपीटीडीसी को घाटे से उभारने के लिए गठित कमेटी के पास आए सुझावों को भी रखा गया।
होटल के कमरे की बुकिंग होते ही कंपनी निगम को अग्रिम भुगतान करेगी
आरएस बाली ने बताया कि पहली बार देश की सबसे बड़ी कंपनी के साथ एचपीटीडीसी ने टाई-अप करने का निर्णय लिया है। इसके तहत एचपीटीडीसी के होटलों के कमरों की बुुकिंग की एवज में कंपनी एचपीटीडीसी को एडवांस में पेमैंट कर देगी और देश-विदेश से पर्यटक बाद में यहां पर ठहराव के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एग्रीमैंट की कॉपी भेज दी है और जल्द एग्रीमैंट साइन होगा।
सैंट्रल बाय यूनिट स्थापित की दिशा में रोडमैप तैयार करने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के खर्चों को कम करने को लेकर भी मंथन हुआ है। इस दौरान सैंट्रल बाय यूनिट स्थापित करने की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर आरएस बाली ने एचपीटीडीसी प्रबंधन को रोडमैप तैयार करने के निर्देश हैं।
एचपीटीडीसी के होटलों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा
बाली ने बताया कि एचपीटीडीसी को आगे बढ़ाने के लिए प्रबंधन ने होटलों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा है। ए कैटेगरी में उन होटलों को रखा है जोकि मुनाफे में चल रहे हैं, जबकि बी कैटेगरी में कम मुनाफे वाले होटलों को शामिल किया गया है, जबकि सी कैटेगरी वाले होटलों में नुक्सान में चल रहे होटलों को शामिल किया है। इन सब कैटेगरी में शामिल होटलों के लिए एक रणनीति बनाई है।
किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी : बाली
बाली ने कहा कि एचपीटीडीसी की इकाइयां वर्ष 1972 से 90 प्रतिशत घाटे में हैं। उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त करते हैं कि एचपीटीडीसी के किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी और निगम में सब कुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा घाटे में चल रहे होटलों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई पहलें की जाएंगी।