Weather Update: हिमाचल में कुछ जगह जमकर बरस रहे मेघ तो कहीं नाममात्र, अलर्ट जारी
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 11:00 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल में मानसून का यह असर हो रहा है कि कुछ पॉकेट्स में तो मेघ जमकर बरस रहे हैं, जबकि कई इलाके बारिश को तरस गए हैं। पिछले एक पखवाड़े से राजधानी शिमला धुंध की आगोश से घिरी हुई है, जबकि ऊना में उमस भरी गर्मी झेलने को लोग लाचार हो रहे हैं। राज्य के ऊपरी इलाकों में बारिश न होने से न केवल सेब अपितु सब्जियों की फसलों को भी नुक्सान हो रहा है।
पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के चलते जिला कांगड़ा में तो 14 प्रतिशत अधिक मेघ बरसे हैं, जबकि राज्य में मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 33 प्रतिशत कम मेघ बरसे हैं। शनिवार को धौलाकुआं में सबसे अधिक 69 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि नाहन में 36.9, धर्मशाला में 20, शिमला, ऊना व कांगड़ा में 1-1, हमीरपुर में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। ऊना में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री रहा। राज्य में पिछले 14 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है, जिसमें धौलाकुआं में 5, कटौला, नाहन, भोरंज में 4-4, पालमपुर, पांवटा, सुंदरनगर, नैनादेवी व बैजनाथ में 3-3, बलद्वाड़ा में 2, नादौन, भराड़ी, आर.एल. बी.बी.एम.बी., जोगिंद्रनगर, धर्मशाला ए.डब्ल्यू.एस., सैंज व मंडी में 1-1 सैंटीमीटर वर्षा हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी 2 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शिमला, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू व सोलन में तूफान के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि सिरमौर, चम्बा, किन्नौर व लाहौल स्पीति में हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
41 में से 27 सड़कें खोली, 4 आज, 10 कल होंगी दुरुस्त
बरसात के कारण बंद पड़ी 41 सड़कों में से 27 को देर शाम तक यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि 4 बंद सड़कें रविवार को यातायात के लिए बहाल होंगी, वहीं 10 सड़कों को सोमवार या इसके बाद यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। सबसे अधिक सड़कें मंडी जोन की 12 ठीक की हैं, जबकि शिमला जोन की 9 और हमीरपुर जोन की 5 तथा कांगड़ा जोन की 1 सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।