Shimla: हिमाचल सीनियर पुरुष वालीबाल टीम के चयन के लिए पुन: होंगे ट्रायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:41 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम के चयन के लिए रविवार को ट्रायल होंगे। शिमला के इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में ट्रायल लिए जाएंगे। सीनियर नैशनल वालीबाल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की पुरुष वालीबाल टीम के चयन के लिए दोबारा ट्रायल करवाने का रास्ता साफ हो गया है। वालीबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया की एडहॉक कमेटी की ओर से हिमाचल की पुरुष वालीबाल टीम के चयन के लिए पुन: ट्रायल करने को लेकर ऑब्जर्वर तैनात करने को लेकर हामी भर दी है। ट्रायल प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों को अपने साथ हिमाचली प्रमाण पत्र और 2 पार्सपोर्ट फोटो लाने होंगे।

5 जनवरी (रविवार) को शिमला में होने वाले ट्रायल की वीडियोग्राफी होगी। ट्रायल प्रक्रिया के दौरान कोई सवाल न उठे और पूरी पारदर्शिता से टीम का चयन करने के लिए खेल विभाग के अधिकारियों ने पूरी चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने का निर्णय लिया गया है। टीम के चयन के बाद हिमाचल प्रदेश की पुरुष वालीबाल टीम तुरंत जयपुर के लिए रवाना होगी। सीनियर नैशनल वालीबाल प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी तक जयपुर में होनी है।

बीते 26 व 27 दिसम्बर को हुए ट्रायल के बाद कुछ खिलाड़ियों द्वारा चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाने के बाद मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास की थी। आधा दर्जन से अधिक वालीबाल खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें टीम के चयन को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद खेल विभाग ने मामले पर गौर कर विवादों के बीच हिमाचल प्रदेश की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम का चयन बीते 1 जनवरी को रद्द कर दिया था।

निदेशक हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग विवेक भाटिया का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम के चयन के लिए रविवार को सुबह 9 बजे से शिमला में ट्रायल होंगे। इस ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को पंजीकरण करवाने के लिए सुबह 8 बजे इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में पहुंचना होगा। ट्रायल में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों को कोई टीए/डीए नहीं मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News