Shimla: हिमाचल की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम चयनित, जयपुर रवाना

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 09:17 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम के चयन के लिए रविवार को पुन: ट्रायल लिए गए। इससे पहले हुए ट्रायल के आधार पर चयनित टीम पर कुछ खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे और बढ़ते विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने उक्त टीम का चयन रद्द कर दोबारा ट्रायल लेने का निर्णय लिया था। इसी के तहत इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में आयोजित हुई चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए ट्रायल की वीडियोग्राफी भी की गई।

ट्रायल में भाग लेने के लिए सुबह 8 बजे से ही खिलाड़ियों का इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में पहुंचना शुरू हो गया था और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रायल शुरू हुए। वालीबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया की एडहॉक कमेटी की ओर से हिमाचल की पुरुष वालीबाल टीम के चयन के लिए पुन: ट्रायल करने को लेकर ऑब्जर्वर भेजे गए थे और उनकी मौजूदगी में ट्रायल प्रक्रिया अमल में लाई गई।

जानकारी के अनुसार नए सिरे से चयनित हुई टीम में करीब 5 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो बीते 26 व 27 दिसम्बर को हुए ट्रायल के दौरान टीम में शामिल नहीं हो पाए थे, जबकि कुछ खिलाड़ी जोकि पिछले ट्रायल के दौरान टीम में शामिल हुए थे उन्हें टीम में इस बार जगह नहीं मिली है।

चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर हिमाचल प्रदेश की पुरुष वालीबाल टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई। सीनियर नैशनल वालीबाल प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी तक जयपुर में होगी। हालांकि हिमाचल की महिला टीम पहले ही चयनित हो चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News