हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश में 19 सड़कें बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 09:51 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून की सक्रियता के बीच मौसम के मिजाज हर दिन बदल रहे हैं। रविवार की रात प्रदेश के अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि सोमवार दिन भर आसमान पर बादलों का डेरा रहा। मौसम विभाग ने आगामी 4 दिन प्रदेश में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक बिजाई में सबसे ज्यादा 95 मि.मी. बारिश हुई है। इसके अलावा हमीरपुर में 60, भोरंज 50, मनाली 42, सरकाघाट 35, कुमारसैन 33, जंजैहली 32, जुब्बडहट्टी 29, ङ्क्षतदर 26, पंडोह व नाहन में 25-25, गग्गल व शिलारू 24-24, भराड़ी, गोहर व बंजार में 22-22, नालागढ़ व बैजनाथ में 19-19, कोठी 17, नादौन और बजुआरा में 15-15 मि.मी. बारिश हुई है।

बारिश के बाद भूस्खलन होने से सोमवार को 19 सड़कें बंद रहीं। साथ ही 14 टांसफ ार्मर और 22 पानी की योजनाएं भी प्रभावित रहीं। कुल्लू में 7, मंडी में 9 और लाहौल-स्पीति में 3 सड़कों पर आवाजाही बाधित हुई। मंडी में 14 टांसफ ार्मर, लाहौल-स्पीति में पानी की 10 और बिलासपुर में 12 योजनाएं ठप्प रहीं। मानसूनी बारिश से प्रदेश में अब तक 4147.68 लाख रुपए की क्षति हुई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून की सक्रियता से बारिश हो रही है और 8 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है। इसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच मंडी जिला में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News