हिमाचल को करनाल से उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 08:52 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश को कोरोना वैक्सीन हरियाणा के करनाल से उपलब्ध होगी। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कोल्ड चेन तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत पहले चरण में राज्य में 1.35 लाख कोरोना वारियर्ज और फ्रंट लाइन वर्कर्ज को यह वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में 50 हजार या इससे अधिक लोगों को इसे उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और प्रशासकों से वीडियो कान्फ्रैंस पर बात की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इसमें भाग लिया, साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल तथा प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने भी इसमें हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की जानी है, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ड्राई रन भी किया गया है। राज्य में इसके लिए स्टेट लेवल वैक्सीनेशन सैंटर शिमला में बनाया गया है, जबकि मंडी और धर्मशाला में रिजनल सैंटर बनाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News