Himachal: मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को 6 माह का सेवा विस्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 09:56 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया है। वह 29 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले थे। कैबिनेट बैठक के बाद उन्हें विदाई देने के लिए बाकायदा डिनर पार्टी रखी गई थी। जानकारी के अनुसार प्रबोध सक्सेना ने सेवा विस्तार के लिए पत्र भेज दिया है। देर शाम दिल्ली से उन्हें 6 माह का सेवा विस्तार देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की सूचना है, ऐसे में वह अगले 6 महीने तक इस पद पर बने रहेंगे। वह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनका नाम रेरा अध्यक्ष के लिए भी चल रहा था। 

अनुराधा ठाकुर की प्रतिनियुक्ति अवधि बड़ी
वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहीं आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर की प्रतिनियक्ति अवधि भी 1 वर्ष बढ़ा दी गई है। वह वर्ष 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनको 24 मार्च, 2026 तक प्रतिनियुक्ति पर रहने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News