हिमाचल में 376 लोग कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 06:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 376 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 42, चम्बा 22, हमीरपुर 1, कांगड़ा 137, किन्नौर 7, कुल्लू 10, लाहौल-स्पीति 2, मंडी 73, शिमला 28, सिरमौर 23, सोलन 19 व ऊना के 12 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 319048 पहुंच गया है। वर्तमान में 1905 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। अभी तक 312913 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 340 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5181067 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4861895 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4209 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News