हिमाचल में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 422 लोग कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:05 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 422 पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा जिला में आए हंै। संक्रमितों में बिलासपुर 30, चम्बा 10, हमीरपुर 71, कांगड़ा 126, किन्नौर 7, कुल्लू 8, लाहौल-स्पीति 7, मंडी 85, शिमला 23, सिरमौर 21, सोलन 20 व ऊना के 14 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 317012 पहुंच गया है। वर्तमान में 1762 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। अभी तक 311025 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 424 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5153817 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4836805 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4204 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News