हिमाचल में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 79 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 11:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। कोरोना से फिर 2 लोगों की मौत हो गई है। इनमें पहली मौत ऊना के 79 वर्षीय व्यक्ति और दूसरी मौत कांगड़ा में 75 साल के व्यक्ति की हुई है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 987 पहुंच गया है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के नए 79 मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 16, कांगड़ा 16, किन्नौर 1, कुल्लू 5, मंडी 4, शिमला 3, सिरमौर 2, सोलन 25 व ऊना के 7 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59197 पहुंच गया है। वर्तमान में 617 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 57580 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। प्रदेश में अभी तक कुल 1135122 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 1075841 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 3961 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 3824 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 84 की रिपोर्ट आना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News