हिमाचल 3 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को, सोलन, हमीरपुर व कांगड़ा में लगी आचार संहिता

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 12:51 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में फिर से चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों सहित हिमाचल की 3 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य की 3 सीटों में ठीक एक माह बाद 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। जिन 3 हलकों में चुनावों का ऐलान किया गया है उनमें जिला कांगड़ा की देहरा, सोलन की नालागढ़ तथा जिला हमीरपुर की हमीरपुर विधानसभा सीट शामिल है। तीन जिलों कांगड़ा, सोलन और हमीरपुर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी उपचुनाव के कार्यक्रम के अनुसार इसके लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। उपचुनावों के लिए नामांकन 14 जून से 21 जून तक भरे जाएंगे। 24 जून को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 26 जून को नामांकन वापसी होगी। 13 जुलाई को मतगणना होगी। 15 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आचार संहिता हट जाएगी। ऐसे में राज्य में विकास कार्यों के लिए अब एक माह का इंतजार करना होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ऐसी कोई भी घोषणा नहीं कर सकती है, जो इन 3 जिलों के मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। हालांकि इन 3 जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सरकार आम दिनों की तरह विकास कार्य करवा सकती है।

2,54,467 मतदाता एक माह बाद फिर से करेंगे मतदान
हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा क्षेत्रों के 2,54,467 मतदाता करीब 1 माह के बाद फिर से मतदान करेंगे। इन मतदाताओं ने 1 जून को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान किया है तथा अब ये विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र देहरा में 84942 मतदाता हैं, जिनमें 43124 पुरुष तथा 41818 महिला मतदाता हैं। इसी तरह हमीरपुर में 76788 मतदाता हैं, जिनमें 38696 पुरुष तथा 38091 महिला मतदाता हैं। साथ ही यहां पर 1 थर्ड जैंडर मतदाता भी है। वहीं नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 92737 मतदाता हैं, जिनमें 48013 पुरुष व 44721 महिला व 3 थर्ड जैंडर मतदाता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News