Shimla: पटसारी मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक पलटी, 3 युवक घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 10:30 AM (IST)
रोहडू, (बशनाट): थाना जुब्बल क्षेत्र के तहत पटसारी मोड़ पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही बताया है। घटना तब हुई, जब तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल (नंबर यू.पी. 11 सी एस 3017) पर सवार होकर रोहड़ू जा रहे थे तो तेज रफ्तार के चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। घायलों की पहचान सरिक मोहम्मद (19), कलीम (40) और नूरदीन (22) सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, के रूप में हुई है।
हादसे में घायल तीनों युवक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। डी.एस.पी. रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि सरिक मोहम्मद के बयान पर पुलिस ने चालक कलीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डी.एस.पी. ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं।