Shimla: महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट, मटर सहित पालक, फूलगोभी के दाम 100 रुपए

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 04:46 PM (IST)

शिमला (संतोष): त्यौहारी सीजन में महंगी सब्जियों की मार से न केवल गृहिणियों के किचन का बजट बिगड़ गया है, अपितु तड़के का जायका भी फीका होने लगा है। लोग सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने तो आ रहे हैं, लेकिन इनके आसमां छू रहे दामों के कारण कई सब्जियों से कन्नी काटने लगे हैं। मटर, फूलगोभी व पालक तो 100 रुपए प्रतिकिलो की दर पर पहुंच गए हैं। फ्रासबीन व टमाटर 80 रुपए जबकि प्याज 60 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है, जिससे तड़के का जायका भी महंगा हो गया है।

करेला, सेमफली, बंदगोभी, शिमला मिर्च, चुकंदर, गाजर के दाम 60 रुपए, पहाड़ी आलू व खीरा 50 रुपए, लहसुन 400 रुपए प्रतिकिलो जबकि अदरक के दामों में थोड़ी गिरावट अवश्य आई है और पुराना अदरक 100 रुपए तो नया अदरक 60 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। हरी मिर्च 60 रुपए, नींबू 250 रुपए किलो तो मशरूम 40 रुपए पैकेट बिक रहा है।

इन सब्जियों के दाम दे रहे थोड़ी राहत
मंडी में कुछ सब्जियों के दाम लोगों की पहुंच में चल रहे हैं और लोग इन्हीं की अधिकतर खरीददारी कर रहे हैं। भिंडी 40, बैंगनी 40, कद्दू 30, लौंकू 40, घीया 40, तोरी 40, कद्दू 30, पंडोल, तोरी व साग गुच्छी 40 व बैंगन 20 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहे हैं। मंडी में सब्जियों के अलावा फलों की भी खूब खरीद होती है। यहां रॉयल सेब 70, गोल्डन सेब 60, संतरा 80 रुपए, नाशपाती 80, चीकू 120, कीवी 120 व पपीता 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहे हैं, जबकि केला 60 से 70 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा है।

त्यौहारों के बाद आएगी दामों में गिरावट
सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेषर नाथ ने कहा कि फैस्टीवल सीजन के चलते कुछ सब्जियों के दामों में उछाल आया है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में नई फसल की खेप आने के बाद इनके दामों में गिरावट आने की संभावनाएं हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News