Himachal: सरकार ने विकास निधि के तहत प्रत्येक विधायक को जारी किए 52.50 लाख

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 08:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार ने विधायक प्राथमिकता विकास निधि के तहत प्रत्येक विधायक को 52.50 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। इस संबंध में योजना विभाग की तरफ से पत्र जारी किया गया है। इससे विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा प्रभावित परिवारों को सहायता धनराशि जारी कर सकेंगे। आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विधायक सहायता धनराशि जारी कर सकें, उसके लिए इससे पहले विधायकों को 10-10 लाख रुपए का स्वीकृति का पत्र जारी किया गया था।

प्रदेश में आपदा प्रभावित परिवारों का चयन मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत किया जा रहा है। इस तरह का प्रावधान है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवास मुरम्मत एवं नए सिरे से मकान बनाने के लिए लाभार्थियों का चयन उक्त योजना के तहत ही होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News