Shimla: दरिंदगी की सारी हदें पार, कलयुगी मामा ने 7 वर्षीय बच्ची को बनाया हवस का शिकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 07:28 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी शिमला में रिश्तों को तार-तार करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां एक कलयुगी माता ने 7 वर्ष की बच्ची को हवस का शिकार बना डाला। यह मामा चचेरा है और पीड़ित बच्ची को लेकर उसकी मां मायके आई हुई थी, जहां पर आरोपी ने उसे अकेला पाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पीड़िता की माता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किए मामले पर तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मां ने चचेरे भाई पर इस घिनौनी हरकत करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि आरोपी विवाहित है।

महिला पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में महिला ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। 1 दिसम्बर को उसके चचेरे भाई ने उसकी 7 वर्षीय बेटी के साथ कुकृत्य किया है। बच्ची के रोने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। बच्ची ने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत के बारे में परिजनों को बताया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(2), 65(2), 351(2) और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पुलिस अदालत में पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News