सिनेमाघरों में फिल्म आदिपुरुष के शो बंद, बड़े पर्दे से हटाई फिल्म

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 10:51 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): देश-विदेश में बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के दृश्यों व संवाद को लेकर उठ रहे सवालों के बीच और लगातार विरोध के चलते अब यह फिल्म सिनेमाघरों से उतरने लगी है। इस फिल्म का अब हिमाचल प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है। इसी विरोध के बीच शिमला में स्थित सिनेमाघरों से फिल्म आदिपुरुष हटा दी गई है और इनके स्थान पर अन्य फिल्में प्रदर्शित करना शुरू कर दिया गया है। सोमवार को इस फिल्म के विरोध में आई.एस.बी.टी. टूटीकंडी स्थित थिएटर पहुंचे और यहां पहुंचकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। हालांकि थिएटर से फिल्म एक दिन पहले ही हटा दी गई है। इसके अलावा शिमला के एक अन्य थिएटर शाही से भी इस फिल्म को बड़े पर्दे से हटा दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News