धुंध के आगोश में शिमला, कई जगह हुई बारिश, 29 व 30 को भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 10:12 PM (IST)

शिमला (संतोष): बुधवार को जहां राजधानी शिमला को धुंध ने अपनी आगोश में ले लिया, वहीं कुछ इलाकों में वर्षा भी हुई है। इनमें सुंदरनगर में 0.2, कांगड़ा में 2, मंडी में 5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। प्रदेश में गुरुवार को भी एक दो स्थानों पर बिजली चमकने व तूफान के साथ वर्षा होगी, लेकिन 28 जून से मौसम पूरी तरह से करवट बदलेगा और 2 जुलाई तक मैदानी व मध्य भागों में अनेक स्थानों पर वर्षा, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा होगी, लेकिन 29 व 30 जून को भारी बारिश, बिजली के साथ तूफान, एक दो स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं, जबकि 2 जुलाई तक यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों में हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। मौसम में आए बदलाव के कारण अब अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है और ऊना में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 25.4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 28 से 30 जून तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होगी, जिसके लिए ऑरैंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिशों के चलते तापमान में भी गिरावट आएगी। वहीं प्रदेश में मानसून भी जुलाई के प्रथम सप्ताह में दस्तक देगा, जिसके बाद और अधिक बारिशों का दौर शुरू होगा। राज्य में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें कोटखाई में 17.1, नारकंडा में 13.5, जाटों बैराज में 10.8, नादौन में 7, सराहन में 6, सुंदरनगर में 5.8, रोहड़ू में 4, शिलारू में 3.8, बरठीं एग्रो में 0.5 व बरठीं में 0.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा में बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। 28 जून से बारिश का क्रम बढ़ेगा और 2 जुलाई तक प्री मानसून की एक्टीविटी बढ़ने से बारिश होगी। सात जिलों सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी, चम्बा, बिलासपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News