Shimla: इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 09:41 AM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल जलोग के तहत गुम्मा- कधारघाट फीडर के तहत जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 10 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

2 दिसम्बर को गुम्मा कधार फीडर के तहत कधार, चौकी, खैरा, लुन्सू, बिदला, जैशी, भरारा, करयाली, नलहा, द्राबला, जलोग, धरोगड़ा, कयालू, पंदोआ, कोठी, ओगली, संदोआ मालगी, बनुना, बाग में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

4 दिसम्बर को चौव्की स्पर फीडर के तहत चौव्की, खैरा, पलग और चेबरी में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं 5 दिसम्बर को करयाली नावी स्पर फीडर के तहत करयाली, मतेओग, द्राव्ला, नलहा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बोर्ड प्रबंधन ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News