Himachal: शिक्षा विभाग में NSS गतिविधियों के लिए 50 प्रतिशत ग्रांट जारी
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 09:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को एनएसएस गतिविधियों के लिए 50 प्रतिशत ग्रांट जारी की है। ऐसे में अब स्कूलों को नियमित गतिविधियों और स्पैशल कैंप के लिए वर्ष 2024-25 की ग्रांट जारी की जाएगी। पीएफएमएस के तहत विभाग की ओर से यह ग्रांट दी गई है। जिन स्कूलों में एनएसएस यूनिट है, उन्हें नियमित गतिविधियों और स्पैशल कैंप के लिए तय बजट जारी किया जाएगा। विभाग ने जिलों को 22 अप्रैल से पहले इसका युटिलाइजेशन स्टेटस देने को कहा है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने सभी समर और विंटर वैकेशन स्कूलों को सप्लीमैंट्री पाठ्य पुस्तकें डिपो से प्राप्त कर इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने को कहा है।