Shimla: पूर्व भाजपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, निजी स्कूल में भड़काऊ भाषण देने पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:45 PM (IST)

शिमला (संतोष): पूर्व भाजपा प्रत्याशी की निजी स्कूल में भड़काऊ भाषण देने पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। ठियोग उपमंडल के क्यारा में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में दिए गए कथित विवादित भाषण को लेकर भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय श्याम पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ पुलिस थाना कुमारसैन में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसे शिमला निवासी अतुल शर्मा द्वारा एसएसपी शिमला को भेजी गई लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया है।

अजय श्याम पिछले विधानसभा चुनाव में ठियोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रह चुके हैं। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। शिकायतकर्त्ता अतुल शर्मा ने आरोप लगाया है कि 14 नवम्बर को क्यारा में एक निजी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अजय श्याम ने ब्राह्मण समुदाय, पंडितों की धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह भाषण उस वक्त दिया गया, जब स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, जिसके कारण नाबालिगों पर गलत प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है।

अतुल शर्मा ने इसे घृणास्पद भाषण बताते हुए कहा कि अजय श्याम द्वारा दिए गए बयान से ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायतकर्त्ता ने इसे सांस्कृतिक आपातस्थिति बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत और साथ में भेजे गए वीडियो साक्ष्यों की जांच के बाद पाया कि मामला बीएनएस की धारा 299, 352, 353(1) और 196(1) के अंतर्गत दंडनीय अपराध बनता है। इसी आधार पर पुलिस थाना कुमारसैन में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News