Shimla: धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात, ऊना में हुई बारिश

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 11:00 PM (IST)

शिमला (संतोष): मानसून की विदाई के बाद शनिवार रात्रि को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है, जबकि रविवार को मौसम साफ व शुष्क रहा। धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ, जबकि ऊना में 22, जोत में 18.2, बिजाही में 15, गोहर में 10, जोगिंद्रनगर में 3, कांगड़ा एयरो में 2.2, पालमपुर में 2, सुंदरनगर में 1 व मंडी में 0.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को भी समूचे राज्य में मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन 9 व 10 अक्तूबर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं, जबकि 11 व 12 अक्तूबर को फिर से मौसम साफ रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News