Shimla: उपमुख्यमंत्री ने उद्योगपति एवं जीस्केलर कंपनी के CEO से की भेंट

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 06:37 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विश्व विख्यात उद्योगपति एवं जीस्केलर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जय चौधरी से चंडीगढ़ में भेंट की। डिप्टी सीएम ने कहा कि जय चौधरी ऊना जिला के पनोह गांव से संबंध रखते हैं और उन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम से विश्व पटल पर राज्य का नाम रोशन किया है जो राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने जय चौधरी को हिमाचल विशेषकर ऊना आने का न्यौता दिया।

जय चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए कहा कि वह राज्य के विकास में योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने साइबर अपराध की रोकथाम, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह इन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए जल्द ही हिमाचल का दौरा करने की योजना बना रहे हैं। इस अवसर पर ट्रिपल आईटी ऊना के अध्यक्ष रवि शर्मा, निदेशक मनीष गौड़ व उपमुख्यमंत्री के ओएसडी विक्रांत ठाकुर भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News