Shimla: शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे स्पैशल एजुकेटर के 245 पद
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:36 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): शिक्षा विभाग मेें स्पैशल एजुकेटर के पदों को भरा जाएगा। प्री-प्राइमरी से जमा-2 कक्षा तक की कक्षाओं में स्पैशल एजुकेटर की तैनाती की जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने इनके कुल 245 पदों को सृजित कर इन्हें भरने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार की ओर से इन पदों को शिक्षा विभाग में सृजित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार प्री-प्राइमरी से 5वीं कक्षा तक के लिए स्पैशल एजुकेटर के 138 पदों को भरा जाएगा।
इसके अलावा छठी कक्षा से जमा-2 कक्षा तक के लिए स्पैशल एजुकेटर के 107 पदों को भरा जाएगा। पूर्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन पदों को सृजित करने को लेकर स्वीकृति मिलने के बाद अब अधिसूचना जारी की गई है। आगामी दिनों में इन पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।