हिमाचल में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 228 आए नए संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 11:57 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में बीते 24 घंटों के अंदर 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं कोरोना के 228 नए संक्रमित मामले आए हैं। जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें एक 80 वर्षीय महिला बिलासपुर व 48 वर्षीय व्यक्ति शिमला का रहने वाला है। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर 25, चम्बा 14, हमीरपुर 39, कांगड़ा 31, किन्नौर 2, कुल्लू 5, लाहौल-स्पीति 7, मंडी 59, शिमला 40, सोलन 1 व ऊना के 5 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,14,732 पहुंच गया है। वर्तमान में 1,699 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। अभी तक 2,09,417 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 159 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 3 मरीज ऐसे हैं, जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 32,50,826 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिनमें से 30,36,080 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3,597 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 8,768 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 8,535 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 14 की रिपोर्ट आना बाकी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News