बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 महिलाओं की मौत, 202 आए नए संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 11:38 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राष्ट्रपति दौरे को लेकर आज से कोरोना के टैस्ट शुरू होंगे। राष्ट्रपति के संपर्क में आने वाले व उनसे मिलने वालों के लिए 72 घंटे की रिपोर्ट अनिवार्य की गई है, ऐसे में टैस्ट की प्रक्रिया 16 तक जारी रहेगी। टैस्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग इसलिए भी अलर्ट हुआ है कि जिस रिट्रीट में राष्ट्रपति ने रुकना था, वहां पर बीते दिन भी 3 कर्मी पॉजिटिव आए हैं। हालांकि अब राष्ट्रपति का वहां पर ठहरने का प्लान भी चेंज हुआ है। राष्ट्रपति का सिसिल में रुकने का प्लान तय होने के बाद वहां पर भी कर्मियों के कोरोना के पहले ही टैस्ट होंगे।

बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 महिलाओं की मौत हुई है और 202 नए संक्रमित मामले आए हैं। कोरोना से जिन 3 महिलाओं की मौत हुई है, वे तीनों हमीरपुर की रहने वाली थीं। इनमें हमीरपुर में 62 साल की महिला, हमीरपुर में 70 साल की महिला व हमीरपुर की 71 साल की महिला शामिल है। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 25, चम्बा 3, हमीरपुर 54, कांगड़ा 46, किन्नौर 1, कुल्लू 1, मंडी 38, शिमला 28, सोलन 2 व ऊना के 4 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,15,893 पहुंच गया है। वर्तमान में 1,521 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है।

अभी तक 2,10,732 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 214 मरीज स्वस्थ हुए हंै। 1 मरीज ऐसा है, जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चला गया है। प्रदेश में अभी तक कुल 33,10,054 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिनमें से 30,94,158 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3,623 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 8,881 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 8,681 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 3 की रिपोर्ट आना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News