हिमाचल में कोरोना से 10 मौतें, 515 पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 11:13 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें पहली मौत कुल्ल में हनुमानी बाग के 66 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इसे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नेरचौक में भर्ती करवाया गया था। दूसरी मौत कुल्लू जिला के ही कटराईं की 74 वर्षीय महिला की हुई है। तीसरी मौत बिलासपुर के चूहरड़ी के रहने वाले 84 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की हुई है। चौथी मौत कांगड़ा के 61 साल के व्यक्ति, पांचवीं कांगड़ा जिला के 42 साल के व्यक्ति, छठी किन्नौर के 50 साल के व्यक्ति, सातवीं मौत ऊना के 88 साल के व्यक्ति, आठवीं मौत कांगड़ा की 55  साल की महिला, 9वीं मौत कांगड़ा जिला के 77 साल के व्यक्ति और दसवीं मौत कुल्लू के 56 साल के व्यक्ति की हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 635 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के 515 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 39, चम्बा 12, कांगड़ा 98, कुल्लू 34,  मंडी 41, शिमला 183, सिरमौर 19, सोलन 63 व ऊना के 26 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40518 पहुंच गया है। वर्तमान में 8289 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है।  31548 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 36 मरीज ऐसे हैं जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News