Solan: शादी से एक दिन पहले चुराए थे 10 लाख के गहने, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 2 सदस्याें सहित ज्वैलर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 06:12 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): जिला पुलिस बद्दी की एसआईटी ने हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 2 सदस्यों और एक ज्वैलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मानपुरा के तहत गांव ढेला में 3 अक्तूबर को हुई चोरी की वारदात के बाद विशेष एसआईटी टीम गठित की थी। ढेला निवासी कृष्ण कुमार की पुत्री के विवाह से 1 रात पहले लगभग 10 लाख के गहनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। शिकायत के बाद एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे ओर सीसीटीवी सैल की सहायता से विशेष जांच दल गठित कर जांच शुरू की गई थी।

इस मामले में एसआईटी ने सुरज पुत्र शाम निवासी गावं सलोई, तहसील अम्ब, जिला ऊना वर्तमान निवासी झुग्गी-झोपड़ी, चैक पोस्ट घनौली, पंजाब व विजय कुमार उर्फ जाफी पुत्र शंकर दास, निवासी भरतगढ़, जिला रोपड़ (पंजाब) वर्तमान निवासी झुग्गी-झोपड़ी, चौक पोस्ट घनौली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त 2 बाइकें भी बरामद की हैं। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि चोरी किया गया सोना-चांदी रोपड़ स्थित सुशील ज्वैलर्स को बेचा गया था। दुकान पर दबिश देने पर लगभग 10 लाख मूल्य के सभी चोरीशुदा आभूषण बरामद किए गए। दुकान मालिक दीपक कुमार पुत्र सुशील कुमार, निवासी गुगा माड़ी मोहल्ला, वार्ड नंबर-1, रूपनगर (पंजाब) को भी गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी बद्दी अभिषेक शर्मा की अगुवाई में एसआईटी ने यह कार्रवाई की है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया के प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी अन्तर्राज्यीय चोरी गिरोह के सदस्य हैं, जो हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में कई चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं। तीनों राज्यों में इनके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह चोरी की वारदातों के दौरान एवं भागने के लिए नदी-नालों वाले रास्तों का उपयोग करता है, ताकि सीसीटीवी निगरानी से बच सकें। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान हो चुकी है ओर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News