कोरोना से 1 मौत, 19 नए मामलों के साथ 60 एक्टिव केस
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 07:13 PM (IST)

शिमला (संतोष कुमार): प्रदेश में अब कोरोना पैर पसारने लगा है। काफी समय के बाद कोरोना के कारण एक व्यक्ति की राज्य में मौत हुई है, जबकि 19 नए लोग इस बीमारी के कारण पॉजीटिव आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 60 हो गया है। कोविड के कारण सोमवार को हुई मृत्यु में शिमला जिले के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। निमोनिया व कार्डियोपलमोनरी अटैक के साथ यह बुजुर्ग कोविड पॉजीटिव था।
सोमवार को 414 सैंपलों की जांच के उपरांत राज्य में आए 19 नए मामलों में सोलन में 5, हमीरपुर, मंडी व कांगड़ा मेें 4-4, चंबा व शिमला में 1-1 मामला शामिल है। प्रदेश में एक्टिव चल रहे 60 मामलों में सबसे अधिक 25 मामले सोलन जिला में हैं। इसके अलावा चंबा में 1, हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 9, किन्नौर में 1, कुल्लू में 1, मंडी में 7, शिमला में 6, सिरमौर में 1 व ऊना में 1 मामला शामिल है। अब प्रदेश में सिर्फ बिलासपुर व लाहौल-स्पीति जिला ही ऐसे हैं जो कोविड के रोगियों से मुक्त चले हुए हैं जबकि 8 जिलों में कोविड के एक्टिव केस चले हुए हैं।
प्रदेश में कोविड के अब तक 3,12,858 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,08,584 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है लेकिन 4193 लोगों को जान से भी हाथ गंवाना पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का पालन करने, दो गज की दूरी रखने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का आह्वान किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जिनपिंग का सेना को आदेश- चीन की रक्षा के लिए सीमाओं पर बन जाएं ‘फौलादी ताकत''

कार्यकारी अध्यक्ष के साथ सुप्रिया सुले एनसीपी केंद्रीय चुनाव समिति की प्रमुख भी बनीं, निभाएंगी ये बड़ी जिम्मेदारी

Etawah News: झारखंड जा रही 1.20 करोड़ रुपए की शराब को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

NCP में बड़ा बदलाव, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष