कालेज में ए.बी.वी.पी. व एस.एफ.आई. के कार्यकर्ता भिड़े

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 07:21 PM (IST)

शिमला (राजेश): सोमवार को शिमला के कोटशेरा कालेज में ए.बी.वी.पी. और एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं में एक बार फिर संघर्ष हो गया। कैंपस में कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। हालांकि, इस दौरान किसी को चोटें नहीं आईं। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों गुटों में समझौता करवाया। जानकारी के अनुसार एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं ने कालेज परिसर में ए.बी.वी.पी. के खिलाफ  पोस्टर लगाए थे। जब इन पोस्टरों को हटाने के लिए ए.बी.वी.पी. कार्यकर्ता वहां गए तो एस.एफ.आई. के कार्यकर्ता उनसे उलझ गए।

ए.बी.वी.पी. इकाई का कहना है कि अभी हाल ही में हमारा अभ्यास वर्ग विकास नगर में संपन्न हुआ और विद्यार्थी परिषद के बढ़ते कार्य को देखकर बौखलाई एस.एफ.आई. द्वारा यह हरकत की गई। इससे पहले भी एस.एफ.आई. के कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई थी और हमने प्रशासन को भी अवगत करवाया था, लेकिन प्रशासन द्वारा उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उधर, विवाद को लेकर एस.एफ .आई. का कहना है कि ए.बी.वी.पी. कैंपस में माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। इस तरह से कंैपस में उनके कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। प्रशासन भी ए.बी.वी.पी. को सपोर्ट कर रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News