हिमाचल उपचुनाव: आचार संहिता के दौरान पकड़ी करोड़ों की शराब, नकदी व आभूषण

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 07:21 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में हो रहे उपचुनावों में 10 जून से लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी एवं कराधान विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों ने 3.31 करोड़ रुपए की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए हैं। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कराधान एवं आबकारी तथा पुलिस विभाग ने 14.12 लाख रुपए की 10,358 लीटर अवैध शराब जब्त की। आयकर विभाग ने 2.13 करोड़ रुपए के 3.13 किलोग्राम आभूषण व कीमती धातुओं को भी जब्त किया है।

पुलिस व आयकर विभाग ने अब तक 93.66 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। अब तक प्रवर्तन एजैंसियों द्वारा 2.65 लाख की 1.06 किलोग्राम चरस, 3.82 लाख रुपए का 19 ग्राम चिट्टा/हैरोइन, 91,800 रुपए की 4.59 ग्राम स्मैक और 19,890 रुपए का 1.32 किलोग्राम चूरा-पोस्त जब्त किया गया है। इस अवधि के दौरान उद्योग विभाग द्वारा खनन अधिनियम के तहत दर्ज 74 मामलों में 2.67 लाख का जुर्माना ठोका गया है। इसके लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, जो पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News