Shimla: कार को टक्कर मार फरार हुए चिट्टा नशेड़ी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 11:32 AM (IST)
पधर, (किरण): उपमंडल पधर के हरड़गलू-नारला कालेज सड़क मार्ग में चिट्टा नशेड़ी एक कार को टक्कर मारकर फरार हो गए। घटना बुधवार दोपहर बाद लगभग 4 बजे घटित हुई है जिस पर पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चिट्टा नशेड़ियों की धरपकड़ को बनाई गई विशेष समिति के मुख्य सदस्य एवं संवाददाता किरण चौहान को ढाडू गांव के पास चिट्टा की खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी।
इसी के चलते जब वे ढाडू गांव पहुंचे तो यहां पर एक कार में 3 युवक सवार थे। जब इन्होंने इन युवकों से पूछताछ की तो वे स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। किरण चौहान ने जैसे ही युवकों की जेब की तलाशी लेनी शुरू की तो कार चालक विपरीत दिशा से कार को भगा ले गया जिससे किरण चौहान की कार की एक तरफ की खिड़की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
जलेहड़ का युवक करता है चिट्टे की सप्लाई
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो जलेहड़ गांव का एक युवक यहां नशेड़ियों को चिट्टे की सप्लाई करता है जो पहले भी पुलिस हिरासत में रह चुका है। मात्रा कम बरामद होने के चलते इन दिनों यह जमानत पर बाहर आ गया है और फिर से चिट्टे का कारोबार शुरू कर दिया है जिससे युवा पीढ़ी गर्त में जा रही है। ग्रामीणों ने इस तरह का काला कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here