बच्चों को लगेगी कोविड की दूसरी डोज, कोरोना से 5 की मौत, 1,471 आए संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 11:49 PM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड की दूसरी डोज आज से लगेगी। पहली डोज शत-प्रतिशत बच्चों को लगी है। केंद्र से बच्चों के लिए साढ़े 3 लाख डोज स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच चुकी हैं। ऐसे में जो पहली डोज के लिए केंद्र बनाए गए थे, उतने ही केंद्रों में बच्चों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जाएगी। लगभग 2,797 राजकीय पाठशालाओं में ये टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में 3,57,450 बच्चों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा था, जो कि पूरा हो चुका है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं 1,471 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। कोरोना से कांगड़ा में 74 साल के व्यक्ति , शिमला में 53 साल की महिला, सिरमौर में 85 साल के व्यक्ति , ऊना में 74 साल के व्यक्ति  व मंडी में 46 साल के व्यक्ति  की मौत हुई है।

संक्रमितों में बिलासपुर 96, चम्बा 67, हमीरपुर 127, कांगड़ा 312, किन्नौर 22, कुल्लू 63, लाहौल-स्पीति 8, मंडी 240, शिमला 144, सिरमौर 148, सोलन 79 व ऊना के 165 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,71,549 पहुंच गया है। वर्तमान में 9,281 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। अभी तक 2,58,268 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 1,637 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 43,11,250 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 40,39,699 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3,983 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 9,152 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 7,819 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 2 की रिपोर्ट आना बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News