बंगलादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार : विक्रमादित्य

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 09:15 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने केंद्र सरकार से बंगलादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि बंगलादेश में हाल की राजनीतिक घटनाओं ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक गंभीर और चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है, जिसमें सामूहिक हत्याओं, मंदिरों के विनाश और व्यापक हिंसा की परेशान करने वाली खबरें हैं। शेख हसीना की सरकार के जाने से एक शक्ति शून्य बन गया है, जिसका फायदा उग्रवादी तत्वों ने अल्पसंख्यक आबादी को निशाना बनाने के लिए उठाया है।

उन्होंने चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार से तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि उनके हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को देखते हुए भारत सरकार का बंगलादेश में हिंदुओं के अधिकारों और गरिमा की रक्षा करने का नैतिक दायित्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News