Shimla: 22 को हो सकती है मंत्रिमंडल की बैठक
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 09:33 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 22 अक्तूबर को मंत्रिमंडल बैठक हो सकती है। इस बैठक से पहले मंत्रिमंडलीय उपसमितियों की बैठकें भी हो सकती हैं, जिससे जुड़े विषय मंत्रिमंडल में जा सकते हैं। विशेषकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में लंबित भर्ती मामलों से जुड़े विषय को लेकर बैठक हो सकती है। दीवाली से पहले होने वाली इस बैठक में सरकार वित्तीय संसाधन जुटने की स्थिति में कर्मचारी व पैंशनरों को डी.ए. एवं एरियर देने पर भी विचार कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल बैठक के बाद 23 अक्तूबर या इसके बाद दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं। इस दौरान वह केंद्रीय मंत्रियों एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा कर सकते हैं।