Shimla: हफ्ते बाद भी नहीं लगा कारोबारी विल्सन का पता
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 09:56 AM (IST)
हिमाचल डेस्क (स.ह.): रोहडू के कारोबारी विल्सन झामटा का एक हफ्ते के बाद भी कोई अता-पता नहीं चल सका है। कारोबारी विल्सन झामटा अपना इलाज करवाने चंडीगढ़ गया था तथा वहां पर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने घर वापस रोहडू नहीं पहुंचा। उक्त कारोबारी जब घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता काना सिंह झामटा ने रोहडू पुलिस थाने में बेटे विल्सन झामटा की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई।
वहीं उपमंडल अधिकारी (ना.) विजयवर्धन सारस्वत ने कहा कि कारोबारी द्वारा करोड़ों के लेनदेन बारे मौखिक तौर पर उनसे भी कई लोग मिले हैं, जिन्होंने लापता कारोबारी विल्सन झामटा से करोड़ों के लेनदेन की बात कही है परंतु लिखित रूप से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दी है।
वहीं लापता कारोबारी विल्सन झामटा के पिता काना सिंह झामटा ने बताया कि अभी तक उनके बेटे का कोई अता-पता नहीं चल पाया है कि वह कहां है। उधर रोहड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगमोहन भावटा ने भी लापता कारोबारी विल्सन झामटा को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here