Himachal: बोर्ड परीक्षाओं में शून्य और कम परिणाम वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों व हैडमास्टर की सूची तलब

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:58 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने मार्च 2025 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जीरो और कम रिजल्ट वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों, हैडमास्टर और शिक्षकों का ब्यौरा तलब किया है। स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक की ओर से जिला उपनिदेशकों को उक्त परीक्षा में जीरो या 25 प्रतिशत से कम परिणाम वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों और हैडमास्टर की सूची देने को कहा गया है। इसी के साथ इस रिजल्ट में 50 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले विषय अध्यापकों की सूची भी उपलब्ध करवाने के निर्देश जिलों को दिए गए हैं।

विभाग ने 25 प्रतिशत से कम परिणाम वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और हैडमास्टर की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करवाने को कहा है। इसके साथ ही जिलों को ये निर्देश दिए गए हैं कि उन शिक्षकों (जिलावार/श्रेणीवार, जिन्होंने किसी शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 9 महीने की अवधि के लिए किसी विशेष विषय को पढ़ाया हो) के संबंध में निर्धारित परफॉर्मा पर अपेक्षित जानकारी यानि मार्च, 2025 में हुई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की जानकारी एक सप्ताह के भीतर निदेशालय को उपलब्ध करवाने को कहा है, ताकि इस निदेशालय द्वारा आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

यह देनी होगी जानकारी
इस दौरान स्कूलों को अलग-अलग यह जानकारी देनी होगी। इसके लिए 2 परफॉर्मा जारी किए गए हैं। पहले में प्रिंसीपल, हैडमास्टर का नाम, स्कूल का नाम, कितने छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपीयर हुए, कितने छात्र पास हुए, कितने फेल हुए, पास परसैंटेज के साथ-साथ उस स्कूल में प्रिंसीपल और हैडमास्टर का कार्यकाल कितना रहा है। दूसरे परफॉर्मा में 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का नाम, स्कूल का नाम, शिक्षक नियमित है या अस्थायी, टीजीटी, प्रवक्ता, सीएंड वी, विषयवार कितने छात्र परीक्षा में बैठे, कितने पास हुए और कितने फेल हुए, पास परसैंटेज और स्कूल में शिक्षक का कार्यकाल कितना है, यह जानकारी देने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News