भाजपा के 7 विधायकों को नोटिस देकर निष्कासित करने की तैयारी : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 06:31 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि भाजपा के 7 विधायकों को विशेषाधिकार कमेटी के माध्यम से नोटिस देकर निष्कासित करने का प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पमत में है और अब सत्ता में बने रहने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार के मंत्री भी कैबिनेट बैठक छोड़कर रोते हुए बाहर निकल रहे हैं। इससे सरकार की हालत का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले बजट को पारित करने के लिए भाजपा के 15 विधायकों को निलंबित किया गया तथा इसके बाद अब नए षड्यंत्र को रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में किसी भी विधानसभा में ऐसा नहीं हुआ है, जब विधायकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महिलाओं को 1500 रुपए देने के लिए बजट में प्रावधान नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए देने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं ही इस बात को महसूस कर रहे हैं कि उनके पास सरकार चलाने का बहुमत नहीं रह गया है। इसके बावजूद सरकार की तरफ से विधायकों को कैबिनेट के दर्जे दिए जा रहे हैं। ऐसा करके सरकार की स्थिति और हास्यास्पद हो गई है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जनहितों की अनदेखी करने और जनता के साथ झूठ बोलने का आरोप भी लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News