हिमाचल में नवरात्रों के चलते मंदिरों में बढ़ता जा रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 05:59 PM (IST)

शिमला (राक्टा): देवभूमि हिमाचल के मंदिरों में शारदीय नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मुख्य मंदिरों में अष्टमी और नवमी पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिला सिरमौर के तहत बाला सुंदरी जी मंदिर में प्रतिदिन अनुमानित 91,850 से अधिक भक्त शीश नवाने पहुंच रहे हैं। इसी तरह जिला कांगड़ा के अंतर्गत मां चामुंडा देवी मंदिर में 33,900, मां बज्रेश्वरी मंदिर में 28,400, ज्वाली जी में 60,200 व श्री बगलामुखी में 21,300, जिला बिलासपुर के अंतर्गत श्री नयना देवी जी में 71,288 और जिला ऊना के तहत मां चिंतपूर्णी मंदिर में अनुमानित 44,150 श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।

इन आंकड़ों के अनुसार उक्त 7 मंदिरों में ही प्रतिदिन अनुमानित 3,51,083 भक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे में अष्टमी व नवमी पर यह संख्या बढ़ेगी। ऐसे में प्रदेश मुख्यालय सभी जिलों से रोजाना का पूरा अपडेट ले रहा है ताकि स्थिति अनुसार आगामी कदम उठाए जा सकें। गौर हो कि नवरात्रों को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से पहले ही सभी जिला एसपी और रेंज आईजी व डीआईजी को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसी तरह मुख्य मंदिरों में प्रबंधों का भी पूरा अपडेट रोजाना पुलिस मुख्यालय द्वारा लिया जा रहा है। ऐसे में जहां-जहां आवश्यकता महसूस की जाएगी, वहां अष्टमी, नवमी और दशहरे को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध करवाया जाएगा।

रोजाना हजारों वाहन पहुंच रहे
नवरात्रों के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखना भी स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है। अधिकतर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने के लिए वाहनों का प्रयोग करते हैं, ऐसे में रोजाना हजारों वाहन पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने मुख्य स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं काे ट्रैफिक जाम के चलते परेशानियों का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News