25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को जारी होंगे नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 10:54 PM (IST)

शिमला (प्रीति): सरकारी स्कूलों में खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग जीरो व 25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड से आई खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों की सूची के तहत 116 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट 25 फीसदी से है। इसके अलावा 30 सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं, जिनका बोर्ड रिजल्ट जीरो रहा है। ऐसे में विभाग ने सीएंडवी व टीजीटी शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है। शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा जाएगा। विभाग ने बोर्ड से 100 फीसदी, 60 फीसदी, 50 से कम, 25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों की सूची मांगी थी। अब यह सूची विभाग के पास पहुंची है।

जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो कार्रवाई तय
इस दौरान यदि शिक्षकों को जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उन पर कार्रवाई तय है। कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की प्रमोशन व इंक्रीमैंट पर रोक लग सकती है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली का कहना है कि शिक्षकों की सूची तैयार कर दी गई है। जल्द इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News