HPU: जून-जुलाई में होंगी बीएड की परीक्षाएं, ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 04:40 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): बीएड द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर और बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष वार्षिक प्रणाली (इक्डोल) की परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 15 जून तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म की हार्डकॉपी सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ तय समय में असिस्टैंट रजिस्ट्रार (परीक्षा-2) के पास जमा करवानी होगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से अधिसूचना जारी हुई है। बीएड की परीक्षाएं जून व जुलाई माह में संभावित हैं।

7 उम्मीदवारों की पीएचडी हुई पूरी, थीसिज स्वीकृत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 7 उम्मीदवारों की थीसिज स्वीकृत हो गई हैं। इसके साथ ही अब इन उम्मीदवारों को पीएच.डी. की डिग्री प्रदान की जाएगी। इन उम्मीदवारों में अनुज शर्मा, गीता कुमारी, सुनील शर्मा, आशीष कुमार चौहान, ललिता कौशल, अनुप्रिया शर्मा व सविता कुमारी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों ने अलग-अलग विषयों में पीएचडी की। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News