Himachal: JBT अभ्यर्थियों को TGT भर्ती परीक्षा में भाग लेने की अनुमति

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 10:01 PM (IST)

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता जेबीटी अभ्यर्थियों को टीजीटी भर्ती परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इस अनुमति के आधार पर प्रार्थी किसी अधिकार के पात्र नहीं होंगे और यह याचिका के अंतिम निपटारे पर निर्भर करेगी। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान एवं न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने देव राज व अन्य बनाम हिमाचल प्रदेश राज्य व अन्य मामले की सुनवाई के पश्चात यह आदेश पारित किए।

मामले पर अंतिम सुनवाई 21 जुलाई को निर्धारित की गई है। कोर्ट ने जेबीटी योग्यता वाले प्रार्थी अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती प्रक्रिया में अंतिम रूप से भाग लेने की अनुमति प्रदान की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News