निजी बीएड कालेजों की फीस में हुई बढ़ौतरी, अब देने होंगे इतने पैसे

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 06:47 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त निजी बीएड कालेजों की फीस में बढ़ौतरी की गई है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कालेजों में यह बढ़ी हुई फीस लागू होगी, जो 3 वर्ष के लिए जारी रहेगी। इसके तहत निजी बीएड कालेज में 2 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए अब छात्रों से 1 लाख 17 हजार 940 रुपए लिए जाएंगे। हालांकि पहले इस कोर्स की फीस 98,010 रुपए थी। इस बार इसमें 19 हजार 930 रुपए की बढ़ौतरी की गई है। प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से इस कोर्स के लिए प्रोस्पैक्टस जारी किया गया है, ऐसे में इस कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही इसका फीस स्ट्रक्चर भी जारी किया गया है। उम्मीदवार बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 6 जून तक किया जा सकता है, जबकि प्रवेश परीक्षा 20 जून को आयोजित होगी। एचपीयू के अधीन 54 निजी बीएड डिग्री कालेज हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के अलावा धर्मशाला के राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News