Shimla: विधानसभा अध्यक्ष से मिले वोकेशनल ट्रेनर्ज, आंदोलन जारी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 08:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): वोकेशनल ट्रेनर्ज मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मिले। इस दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी मांगों से अवगत करवाया। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया है कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के समक्ष उनका मामला उठाया जाएगा। उधर वोकेशनल ट्रेनर्ज का क्रमिक अनशन जारी है। वोकेशनल ट्रेनर्ज अपनी मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में धरने पर बैठे हैं और सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को हटाने की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व वोकेशनल ट्रेनर्ज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिले थे।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि केंद्र सरकार से उनका मामला उठाया जाएगा। गौर हो कि इस दौरान वोकेशनल ट्रेनर्ज दिन-रात चौड़ा मैदान में डटे हुए हैं। महिला ट्रेनर्ज अपने बच्चों के साथ आंदोलन पर बैठी हैं। उधर कंपनियों की ओर से वोकेशनल ट्रेनर्ज को नोटिस जारी कर दिए गए हैं, इसमें तहत इन्हें जल्द से जल्द स्कूलों में ज्वाइन करने को कहा है। वोकेशनल ट्रेनर्ज 30 मार्च से स्कूल से गैर-हाजिर हैं।