Shimla: विधानसभा अध्यक्ष 16 को करेंगे तपोवन विधानसभा परिसर का दौरा

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:57 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 16 दिसम्बर को तपोवन विधानसभा परिसर का दौरा करेंगे। इस अवसर पर पठानिया तपोवन विधानसभा परिसर में चल रहे मुरम्मत कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा जिला प्रशासन द्वारा शीतकालीन सत्र के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। इस दौरान जिला कांगड़ा के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी परिसर में मौजूद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारी सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत बीते दिन ही शिमला से धर्मशाला के लिए कूच कर चुके हैं। गौर हो कि ई-विधान प्रणाली के बंद होने के कारण इस बार विधानसभा सचिवालय तपोवन में प्रवेश पास ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन (हस्तलिखित) तैयार किए जा रहे हैं।

इस बार विधानसभा सचिवालय ई-विधान प्रणाली छोड़कर राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन को अपनाने जा रहा है, जिसका कार्य लगातार चल रहा है। ऐसे में कार्य पूरा होते ही फिर से ऑफलाइन के स्थान पर ऑनलाइन मोड शुरू हो जाएगा। तपोवन विधानसभा सचिवालय में कार्यालय 14 व 15 दिसम्बर को खुला रहेगा और प्रवेश पत्र बनाने का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। विधान सभा सत्र से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों अपने प्रवेश पत्र विधानसभा सचिवालय जाकर बना सकते हैं। 15 व 16 दिसम्बर को विधानसभा के सभी अधिकारी व कर्मचारी, जिन्हें शीतकालीन सत्र के लिए शिमला से धर्मशाला के लिए तैनात किया गया है, वे धर्मशाला पहुंच जाएंगे।

सदस्यों के ठहरने हेतु इंतजाम के निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कांगड़ा प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सदस्यों के ठहरने हेतु समय रहते माकुल इंतजाम किए जाएं। इसके अतिरिक्त उनके स्टाफ को नजदीक के होटलों में ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News