साहसिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा पौंग बांध : मुख्यमंत्री
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 10:45 PM (IST)

शिमला (हैडली): पौंग बांध साहसिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। इसके लिए पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन आधारित अधोसंरचना मजबूत बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां से जारी बयान में कहा कि सरकार यहां आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास करने के लिए प्रयासरत है। यहां पर्यटकों को शिकारे के साथ-साथ अनेक साहसिक गतिविधियां आरंभ करने की योजना तैयार की जा रही है। राज्य सरकार इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से युवाओं को शिकारा खरीदने के लिए वितीय सहायता भी प्रदान करेगी। वर्तमान राज्य सरकार ने अधोसंरचना विकास के लिए 70 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए पौंग बांध में एक फ्लोटिंग होटल खोलने पर विचार कर रही है। इसके अलावा, साहसिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलूनिंग गतिविधियां भी शुरू की जाएंगी।